दोस्तों आज हम बात करेंगे ओजोन परत (ozone layer) की ओजोन परत पृथ्वी से 15 से 50 किलोमीटर ऊपर से शुरू होता है ओजोन परत (ozone layer) एक ऐसी परत है जो हमे सूरज की UV rays (पैराबैंगनी किरणों ) से बचाता है दोस्तों पैराबैंगनी किरणे मनुषय के लिए बहुत ही हानिकारक होता है तो आइये जानते है विस्तार से इन पैराबैंगनी किरणों के बारे में और ओजोन के बारे में
क्या है ओजोन परत (Ozone layer)
दोस्तों ओजोन लेयर ( ozone layer ) ऑक्सीज़न गैस का ही एक रूप होता है ! जब ऑक्सीजन के तीन परमाणु एक साथ जुड़ जाते है तो वो ओजोन का निर्माण करते है ! O2+O= O3(ozone)
ozone layer का रंग हल्का नीला होता है !
ओजोन गैस ऊपर वायुमण्डल (Stratosphere) में अत्यंत पतली एवं पारदर्शी परत बनाते हैं !
ओजोन की परत ( ozone layer ) की खोज 1913 में फ्रांस के भौतिकविदों Charles Fabry और Henri Buisson ने की थी।
यह भी पढ़े Liquid Rainbow
ओजोन परत का महत्व
ऐसा माना जाता है की अगर ओजोन परत (ozone layer ) नहीं होती तो इस पृथ्वी पर जीवन भी नहीं होता
क्युकी वो ओजोन परत (ozone layer) ही है जो सूरज की बहुत सी हानिकारक किरणों से इस पृथ्वी को बचा कर रखती है
सूरज से निकलने वाली सबसे हानिकारक गैस है पैराबैंगनी किरण !
पैराबैंगनी किरणे ना ही सिर्फ मनुष्य बल्कि जीव जंतुओं और वनस्पतियों के लिए अत्यंत हानिकारक है।
ओजोन का नाश कैसे हो रहा है
ओजोन परत का नाश करने में सबसे बड़ा योगदान हम मनुष्यो का ही है ! हम अपनी रोज़ मर्रा की जरूरते पूरी करने के लिए कुछ ऐसे उपकरणों का उपयोग करते है जो की बहुत ही हानिकारक गैसे उत्पन्न करती है जैसे Ac, freeze etc इन सभी से बहुत ही हानिकारक गैसे
उत्पन्न होती है जो की ओजोन लेयर का हास करती है !
ओजोन परत का नाश करने वाली कुछ गैसे
1 CFC क्लोरो फ्लोरो कार्बन्स
2 C.T.C कार्बन टेट्रा क्लोराइड
3(Methyl bromide) मिथाइल ब्रोमाइड
4 ट्राई क्लोरो ईथेन
5 (Bromo methane) ब्रोमो मीथेन
यह भी पढ़े rang badlne wali jheel
राहत की बात
1981 में जब ozone layer में होल होने की बात सबको पता चली तो ozone को नुक्सान पहुंचने वाली गैसों को रोकने के लिए 1987 में कई देशो ने समझौता किया जिसका नाम ‘मॉन्ट्रियल समझौता है !
इस समझौते की बदौलत पिछले 9 सालो में ozone layer में कोई कमी नहीं आयी जो बहुत ही ख़ुशी की बात है
Gud one
Nice
[…] के लिए Modify किया जाना चाहिए ! यह भी पढ़े :- Ozone in Hindi 2.Biodiesel {बायोडीजल }:- डीजल की तुलना में […]
Hello. And Bye.