एक अच्छी नौकरी लग जाए जिससे काफी पैसे मिले यह किस का सपना नहीं होता? हम सभी चाहते हैं कि बड़े होकर हमारी एक बहुत अच्छी नौकरी हो जिससे पैसे के अलावा हमें समाज में इज्जत और रुतबा मिले। इसके लिए छात्र पहले से ही मेहनत शुरू कर देते हैं।
12वीं यानी के इंटरमीडिएट के बाद क्या करना चाहिए यह हर विद्यार्थी के मन में बहुत बड़ा सवाल होता है। भारत में यह प्रक्रिया हाई स्कूल के बाद ही शुरू हो जाती हैं। हाई स्कूल के बाद अलग-अलग स्ट्रीम्स में जाने का मौका छात्र के पास रहता है। हाई स्कूल से तीन रास्ते निकलते हैं। हाई स्कूल के बाद मुख्यतः छात्र साइंस साइड, कला या कॉमर्स सुन सकता है। यानी कि जिसको डॉक्टर या इंजीनियर बनना है वह साइंस साइड लेते हैं।
जिसको मार्केटिंग के फील्ड में जाना है वह कॉमर्स लेते हैं। अपनी रूचि के अनुसार लोग कला यानी कि आर्ट्स भी लेते हैं। इसके बाद इंटर मीडिएट की परीक्षा पास कर हमको क्या करना है वह हम चुनते हैं। भारत में ऐसे काफी करियर ऑप्शन है जो आपको काफी पैसा कमाने का मौका देते हैं। लेकिन इसमें जरूरी यह है कि आपको उसमें रुचि होनी चाहिए जिससे आप पूरे मन से वह कोर्स कर सकें। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इंटरमीडिएट के बाद ऐसे करियर ऑप्शन बताएंगे जिनमें आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं
Best Earning Careers After 12th In Hindi
1. चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant)
चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी कि सीए(CA), यह सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक है। CA शुरुआती सैलरी भी काफी भारी हो सकती है। इस कोर्स के लिए आपको कॉमर्स से ग्रेजुएशन करनी होती है जिसमें 55% मार्क्स लाना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन के बाद सीए के लिए entrance टेस्ट होता है, जिसमें 3 लेवल होते हैं।
1.Common Proficiency Test (CPT)
2.Integrated Professional Competence Course (IPCC)
3.Final examination
यह परीक्षा निकालने के लिए आपको काफी संयम और दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है। यह परीक्षा इतनी आसान नहीं लेकिन अगर आप इसके लिए गंभीर रूप से तैयारी करें तो आसानी से यह परीक्षा निकाली जा सकती है।
सैलरी – किसी भी सीए की शुरुआती सैलरी भी 8 से 10 लाख सालाना होती है। इसके बाद एक्सपीरियंस के साथ सीए की सैलरी 40 से 45 लाख सालाना जा सकती है। कंपनियों के हिसाब से सैलरी और ऊपर हो सकती है।
2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
बढ़ती हुई तकनीक के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर आज के जमाने में काफी पैसे कमा रहे हैं। आजकल हमारा सभी काम ऑनलाइन होने लगा है तो ऐसे में अगर आपके अंदर हुनर हैं और क्षमता है तो आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर लाखों रुपए कमा सकते हैं। भारत में बहुत से इंजीनियरिंग कॉलेज है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इंजीनियरिंग कराते हैं। इनमें बहुत से प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज हैं। जिसमें आईआईटी (IIT) का नाम काफी प्रचलित है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आईआईटी में पढ़ने के बाद ही आपकी हाई पैकेज वाली जॉब लगे। इसके लिए हुनर की बहुत जरूरत है। साधारण कॉलेज से पढ़ने के बाद भी कुछ विद्यार्थी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में बहुत ऊंचे ओहदे पर है।
सैलरी – एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पैकेज करोड़ों में हो सकता है। अभी हाल ही में गूगल ने एक भारतीय छात्र को एक करोड़ से ऊपर का पैकेज ऑफर किया था। इसकी सैलरी पूर्ण रूप से आपके हुनर और आप किस संस्था के लिए काम कर रहे हैं उस पर निर्भर करती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पैकेज करोड़ों तक जाते हैं और लाखों में भी रह जाते हैं, इससे आप सैलरी का अंदाजा लगा सकते हैं।
3. MBBS
एमबीबीएस(MBBS) यानि कि Bachelor of medicine Bachelor of Surgery, इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जाता है। इसके लिए आपके पास इंटर में बायोलॉजी होना अनिवार्य है। काफी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज एमबीबीएस का कोर्स कराते हैं। इसके लिए एक बेहद प्रचलित एंट्रेंस परीक्षा NEET भी होती है। भारत में यह प्रचलित करियर ऑप्शन है। लाखों बच्चे हर साल इस परीक्षा के लिए सालों तैयारी करते हैं।
एमबीबीएस करने के बाद आप एमडी(MD) भी कर सकते हैं और किसी मेडिकल फील्ड में सर्जन बन सकते हैं।
सैलरी – एमबीबीएस या एमडी करके आप खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं या फिर किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बनकर काफी रुपए कमा सकते हैं। एक सर्जन की महीने की सैलरी दो से तीन लाख होती है। खुद का क्लीनिक खोलकर आप और ज्यादा पैसे इसमें कमा सकते हैं। एक MBBS, MD डॉक्टर अगर वह अच्छे अस्पताल में है तो वह सालाना का 30 से 40 लाख आराम से कमाता है। तो किसी MBBS डॉक्टर की सैलरी उसके अनुभव और किस अस्पताल में वह काम कर रहा है उस पर बहुत निर्भर करती है।
4. Masters in business administration (MBA)
अगर आप चाहते हैं की आपकी सैलरी भी लाखों में हो तो सबसे सरल उपाय है कि आप एमबीए की पढ़ाई करें। हालांकि एमबीए के भारत में बहुत सारे कॉलेज है लेकिन अगर आप किसी टॉप कॉलेज से एमबीए करते हैं तो अवश्य ही आपकी सैलरी उतनी होगी जितना कि लोग आजकल सपना देखते हैं। भारत में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के 15 से भी अधिक कॉलेज हैं। अगर आपको किसी भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला मिल जाता है तो यह तो तय हो जाता है कि कॉलेज से निकलने के बाद आप लखपति बन जाएंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए सभी को कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कि कैट की परीक्षा से गुजरना पड़ता है। कैट में बैठने के लिए आवश्यक है कि ग्रेजुएशन में आपकी परसेंट 50 से अधिक हो। कॉलेज में एडमिशन से पहले छात्रों को तीन स्टेप से होकर गुजरना पड़ता है।
1) CAT एग्जाम
2) ग्रुप डिस्कशन
3) पर्सनल इंटरव्यू
कैट की परीक्षा वैसे तो काफी आसान होती है लेकिन इसको क्वालीफाई करने के लिए छात्र में टाइम मैनेजमेंट की स्किल होना अनिवार्य है। अगर शुरू से ही कोई छात्र समय को ध्यान में रखकर इस परीक्षा की तैयारी करता है तो वह आसानी से इस परीक्षा को निकालकर इंडिया के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।
सैलरी- अगर आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं और अच्छे से पढ़ाई करते हैं,तो यह निश्चित हो जाता है कि कॉलेज से निकलने के बाद आपकी सैलरी 10 लाख से तो ऊपर ही रहेगी। अगर आपने कैट एग्जाम में अच्छा परफॉर्म किया और आपको टॉप के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन मिलता है तो स्टार्टिंग सैलेरी 30 लाख से भी ऊपर की है।
5. पायलट ( PILOT)
अगर आप साइंस बैकग्राउंड के हैं तो आप पायलट बन कर भी काफी अच्छी सैलरी पा सकते हैं। इसके लिए आपको टेस्ट निकालकर अलग से पायलट स्कूल ज्वाइन करने पड़ते हैं। हालांकि इनकी फीस थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इसके बाद आप को सैलरी भी बेहद अच्छी मिलती है।
सैलरी – अच्छा अनुभव हो जाने के बाद एक पायलट की सैलरी 30 से 35 लाख सालाना होती है। एक पायलट की शुरुआती सैलरी भी 15 से 20 लाख के बीच में होती है। इसके साथ साथ आपको इसमें अलग-अलग देशों में घूमने का ऑफर भी मिलता है।
Best Earning Careers After 12th In Hindi
6. Law
अगर आप किसी अच्छी संस्था से वकालत की पढ़ाई कर वकील बनते हैं तो आप इस प्रोफेशन में काफी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए क्लेट (CLAT) नाम की एक बेहद लोकप्रिय परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करके आपको बेहतरीन गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
सैलरी – एक जाने-माने वकील की एक केस की फीस ही लाखों में होती है। एक वकील की सैलरी उसके अनुभव और उसने अब तक कितने के इस सॉल्व किए हैं इस पर निर्भर करती है। यकीनन प्राइवेट वकील करोड़ों तक कमाते हैं।
अगर आपको इनमे से किसी भी करियर के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट कर के हमे बताये हम आपकी मदद जरूर करेंगे धन्यवाद
Good
Thanxx karishma
Nice info
Thanxxx anika
Thanks for this information
Gud info
Thanxx shona