टिक टॉक से पैसे कैसे कमाएँ (Tiktok Se Paise Kese Kamae)
आज के समय में ऐसे इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप मौजूद हैं , जिनके जरिए आप पार्ट टाइम करके अपने पॉकेट मनी तो निकाल ही सकते हैं . आज के समय में टिक टॉक की पापुलैरिटी से पूरा विश्व अनजान नहीं है . आज के समय में यह ऐसा एप्लीकेशन बन गया है , जिसका प्रयोग हर एक देश के लोग कर रहे हैं और अपना ज्यादातर समय इसी ऐप पर बिताना भी पसंद कर रहे हैं . आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि टिक टॉक क्या है ? और आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं . यदि आप भी यह जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं , तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें .
टिक टॉक क्या है (What is Tiktok)?
एक टॉफी कैसे एप्लीकेशन है , जहां पर आप बड़े आसानी से शॉट वीडियो को क्रिएट करके आम लोगों के साथ शेयर कर सकते हो . इस प्लेटफार्म पर आप lipsing , music videos , dialogue या फिर comedy video आदि ऐसे कई प्रकार की वीडियो आप आसानी से बना कर लोगों के साथ शेयर कर सकते हो . एक प्लेटफार्म पर आप लोग 30 सेकंड से लेकर 15 सेकंड तक वीडियो की ड्यूरेशन के साथ वीडियो अपलोड कर सकते हैं . वर्ष 2018 में टिक टॉक की इतनी लोकप्रियता बढ़ी कि इसे अमेरिका जैसे देश में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्लीकेशन घोषित किया गया . आज के समय में हमारे देश में भी इसके नए यूजर और कई पापुलर क्रिएटर भी मौजूद हैं , जो अपने टैलेंट को इस प्लेटफार्म पर दिखाते हुए नजर आते हैं .
टिक टॉक पर पैसे कमाने के क्या-क्या रास्ते हैं ?(How to earn money on tiktok)
हम आपको बता दें कि जैसे आप युटुब पर एडवर्टाइजमेंट देखते हैं , वैसे इस प्लेटफार्म पर ऐसा कुछ एडवर्टाइजमेंट का सिस्टम अभी तक नहीं लाया गया है , जिससे क्रिएटर अपने वीडियो को मोरटाइज करके पैसे कमा सकते हैं . इसकी दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखकर ऐसा लगता है , कि इस पर जल्द ही एडवर्टाइजमेंट जैसे बड़े इनकम सोर्स को लाया जाएगा . लेकिन ऐसे अभी भी बहुत से रास्ते हैं जिनके जरिए इसकी क्रिएटर अच्छे पैसे कमाते हैं , तो चलिए उन रास्तों के बारे में जान लेते हैं .
1 . through the live streaming :-
यदि आप टिक टॉक पर रोजाना वीडियो देखते होंगे तो आपको पता ही होगा , कि आपके पॉपुलर और बड़े क्रिएटर लाइव स्ट्रीमिंग समय-समय पर करते रहते हैं . आपने देखा होगा कि बड़े क्रिएटर के फैन उन को इंप्रेस करने के लिए इमोजी और स्टीकर शेयर करते हैं . यह सभी प्रकार की इमोजी और स्टीकर ज्यादातर पैसे से खरीदे जाते हैं , परंतु कुछ ऐसे भी इमोजी और स्टीकर होते हैं जो फ्री में मिलते हैं . जब विवर अपने क्रिएटर को इमोजी भेजता है तो अपने चाहने वालों द्वारा प्राप्त इमोजी और स्टीकर को क्रिएटर पैसों में कन्वर्ट कर सकता है . तो एक यह भी रास्ता है , लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाने का किस प्लेटफार्म पर .
2 . Participating on Tiktok contest :-
समय-समय पर टिक टॉक अपने क्रिएटर को कॉन्टेस्ट चलाकर पैसे और इनाम आदि जीतने का मौका लगातार देखता रहता है . किसके द्वारा चलाए कॉन्टेस्ट में आप पार्टिसिपेट करते हैं तो आपकी वीडियो ट्रेनिंग पर भी जाती है और यदि आपका वीडियो सेलेक्ट हो गया तो , आपको ढेरों सारे प्राइज जीतने के मौके भी मिलते हैं . जैसे :- $100 , $1000 , bike , coupon और iPhone जैसे बड़े प्राइस को आप इसके द्वारा चलाए कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करके आसानी से जीत सकते हैं .
3 . through the gift :-
यदि आपके अच्छे खासे फैन फॉलोइंग है और आप अपने फ्रेंड के बीच में बहुत पॉपुलर हैं , तो ऐसे में टिक टॉक अपने पॉपुलर क्रिएटर के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट भेजता रहता है . इसके माध्यम से भी आप एक्स्ट्रा इनकम बड़ी आसानी से कर सकते हैं .
4 . Sponsorship :-
जैसे युटुब क्रिएटर स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाते हैं , वैसे आप इस प्लेटफार्म पर भी पैसे कमा सकते हैं . आपकी लोकप्रियता और आपके बड़े फैन फॉलोइंग को देख बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड आपको स्पॉन्सरशिप के लिए कांटेक्ट करते हैं . इसके लिए आप अपने अनुसार उनसे चार्ज कर सकते हैं .
5 . profile promotion :-
यदि आपके अच्छे खासे फॉलोअर हैं , तो आप इस रास्ते से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं . आजकल हर क्रिएटर चाहता है , कि वह जल्दी पॉपुलर हो और उसके पास भी एक बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद हो . आप अपने प्रोफाइल पर दूसरे क्रिएटर के वीडियो और उनके प्रोफाइल को प्रमोट करके उनसे इसके लिए चार्ज कर सकते हैं . बस इसके लिए आपको बड़ी फैन फॉलोइंग और अपनी लोकप्रियता को बढ़ाना आवश्यक होगा .
यह भी पढ़े :-
★ Where to Invest Your Money
* Rozdhan App Kya Hai ? ( रोजधन एप से पैसे कैसे कमाएँ? )
★ Youtube Subscriber बढ़ाने के 21 दमदार तरीके
Awesome post! Keep up the great work! 🙂
आपने टिक टोक से पैसे कमाने के बहुत हाई मस्त मस्त तरीक़े बताए है, thank you
thanxx ravi
Amazing information you have shared with us. Everyone should read this.
nice