Technology

Youtube Subscriber बढ़ाने के 21 दमदार तरीके

youtube subscriber
Written by Abhilash kumar

नमस्कार दोस्तों ! आज हम एक ऐसे Topic के बारे में बात करने जा रहे है जिसमे ज्यादातर युवा आज अपना बनाना चाहते है और वो है Youtube में ! आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे की आप कैसे आपने Youtube Channel को आगे बढ़ा सकते है ! बस, आपको निम्न बातो को Follow करने पड़ेगा !

1. नियमित रूप से नई वीडियो को अपलोड करे और समय पर करे ! जैसे अगर आप हर रोज़ नई वीडियो को सुबह 8 बजे डालते है तो उसी समय को डाले ! इससे आपके Subscriber को आपकी वीडियो का इंतज़ार होगा और आपको बहुत फायदा होगा !

2. आपने वीडियो का Title हमेशा छोटा रखे, ताकि User आसानी के आपकी Videos को Search कर सके !

3. अपनी वीडियो को लगभग तीन मिनट तक ही रखने का प्रयास करे ! Buffer Social के अनुसार Youtube Video की आदर्श लम्बाई 2 मिनट 54
सेकंड है !

4. अपनी Video के लिए Keyword चुनते समय पहले Google कर ले, इससे आपकी वीडियो को रैंकिंग करने का अच्छा मौका मिलेगा !

5. आपने सभी Videos में अपने Intro को शामिल करे, जिसमे आप Video के उद्देश्य को सामने रखे और दर्शको को याद दिलाये आपके Channel
को Subscribe करने के लिए !

6. अपने Title और Description में प्रासंगिक Keywords का उपयोग करे , ताकि आपकी Video को Youtube Search में Show Up होने का मौका मिले !

7. अपनी Video को Upload करने के बाद हर Social Networking Site पर Share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नये Users आपके Channel पर आ सके !

8. अपनी Annotation में करवाई करने के लिए एक मजबूत Call का उपयोग करे तथा के अंत में दर्शको को Channel को Subscribe करने के लिए कहे !

9. Evergreen Content के साथ साथ Trending Topic पर भी Videos बनाये इससे आपको Short Term में बहुत ज्यादा Views मिलेंगे, लेकिन इसके साथ साथ helpfulऔर Useful Videos को भी डाले जिससे आपके Subscribers को भी लाभ पहुंचे !

10. अपने Blog पर Subscribe बटन को शामिल करे !

यह भी पढ़े Artificial sun

11. अपनी Website या Blog पर Youtube Widget को जोड़े !

12. अपने Viewers को Videos को Like और Comment करने के लिए कहे, जब आपके Videos पर बहुत ज्यादा Likes आने लगे तो इससे आपकी Video Youtube Search में आने लगेगी !

13. जो भी आपकी Videos पर Comment करता है उसका Reply जरूर दे ! इससे आपका अपने Subscriber के साथ Interaction बढ़ता है !

14. अपने Youtube Channel को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे Youtuber के साथ मिलकर Video को बनाये, इससे दोनों को फायदा होगा !

15. Invideo Programming का उपयोग कर Subscribe Watermark को शामिल करे !

16. अपने Video Title के लिए लोकप्रिय Keyword खोजने के लिए Youtube’s Autocomplete सुविधा का उपयोग करे ! बस अपनी Video का विषय या थीम टाइप करे !

17. Search के लिए, न ही अपनी Videos को बल्कि अपने Channel को भी Optimize करे !

18. अपने Videos के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए Description को 300-500 शब्दों में लिखे !

19. अपने Channel को Fresh और आकर्षक रूप देने के लिए अपनी पुरानी failed और Unsuccessful Videos को Delete कर दे !

20. खोज परिणाम में अलग दिखने के लिए आकर्षक thumbnail बनाये !

21. किसी और की लोकप्रिय Video के लिए Video प्रतिक्रिया बनाये , Creator को अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बताये ,और उसके आपने दर्शको के साथ Share करे !

यह भी पढ़े Investment से पैसा कैसे कमाए

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

4 Comments

satta king chart