Why should we update mobile ?
बहुत से ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स होते हैं, जो स्मार्टफोन तो खरीद लेते हैं परंतु उन्हें समय-समय पर अपडेट नहीं करते हैं . स्मार्टफोन यूजर सिर्फ डाटा खत्म होने के डर से अपने फोन को अपडेट नहीं करते हैं, परंतु ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है . ऐसा करके आप अपने स्मार्टफोन की उपयोगिता को घटाते हैं . यदि स्मार्टफोन यूजर अपने फोन को समय-समय पर अपडेट नहीं करते हैं, तो उनका फोन हैंग होने लगता है .
जब स्मार्ट फोन हैंग होने लगता है, तो यूजर उसे यूजलेस समझ कर फेंक देता है या फिर उसे सस्ते दामों पर कहीं दूसरे ग्राहकों को बेच देता है . स्मार्ट फोन को अपडेट करने से बहुत से फायदे हैं , जो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं .
“स्मार्टफोन यूजर को जितना ही आवश्यक इंटरनेट डाटा है , उतना ही आवश्यक अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करना भी है” . आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं, कि स्मार्टफोन को अपडेट करने के क्या-क्या फायदे होते हैं .
स्मार्ट फोन को अपडेट करने के क्या फायदे हैं ?
स्मार्ट फोन को अपडेट करने की फायदे तो बहुत हैं , परंतु हम उनमें से कुछ आवश्यक फायदों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो निम्नलिखित हैं .
-
1 स्मार्टफोन में अनचाहे Error और Bugs फिक्स हो जाते हैं :
कभी-कभी ऐसा होता है , कि इस स्मार्टफोन के अंदर यूजर को किसी एप्लीकेशन या फिर किसी अन्य टास्क को करने में समस्या होने लगती है . जैसे की ब्लूटूथ काम ना करना, हॉटस्पॉट काम ना करना, वाईफाई काम ना करना ऐसी बहुत सी अनचाही समस्याएं हैं, जो सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ठीक हो सकती हैं .
हालांकि कोई भी स्मार्टफोन जब मार्केट में आता है , तो उसे सबसे पहले सॉफ्टवेयर डेवलपर टेस्ट करते हैं , परंतु कहीं ना कहीं पर थोड़ी बहुत कमियां रह जाती हैं , जिनको अपडेट फाइल के जरिए ठीक किया जा सकता है . यही कारण है , कि यह थोड़ी छोटी कमियां मोबाइल फोन को अपडेट करने पर स्वयं ही सही हो जाती हैं .
2 . Smartphone के सारे फीचर्स को बेहतर करना : –
आपने कभी ना कभी गौर किया होगा कि पुराने एंड्रॉयड फोन और नए एंड्रॉयड फोन में कितने सारे नए-नए चेंज हो चुके हैं . अपने रोजमर्रा में यूज होने वाले एप्लीकेशन व्हाट्सएप को भी देखा होगा कि पहले से यह कितना ज्यादा एडवांस और बेहतर हो गया है .
परंतु कई सारे मोबाइल यूजर को यह लगता है , कि यह नए फोन का फीचर है , यह बिल्कुल गलत है . यह स्मार्टफोन के अंदर आई अपडेट का नतीजा है . सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से बड़ी-बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियां और स्मार्टफोन एप्लीकेशन कंपनियां अपने पुराने फीचर्स में नया फीचर ऐड करके अपने ग्राहकों को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करती हैं .
3 . स्मार्टफोन को खतरनाक और अनचाहे वायरस से बचाव करना : –
फोन के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम या किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेयर अपडेट नोटिफिकेशन आता है , तो उसमें स्मार्टफोन की सिक्योरिटी संबंधित समस्याओं का भी निवारण होता है . यदि हम टेक्निकल एक्सपर्ट्स की माने तो वह बताते हैं , कि बड़े-बड़े प्रकार के साइबर अटैक से अपने फोन को बचाया जा सकता है . इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर अपडेट मिलने पर अपडेटेड करना आवश्यक है.
4 . स्मार्ट फोन के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम को सुधारना : –
सभी प्रकार की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी चाहती है , कि उनका स्मार्टफोन यूजर को अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सपीरियंस प्रदान करें . इसीलिए सभी प्रकार के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए स्मार्टफोन में हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कैपेबल बनाने के लिए कोशिश करती रहती हैं , ताकि उनका फोन भविष्य में किसी he भी प्रकार के सिस्टम या हार्डवेयर अपडेट को आसानी से रन कर सकें .
5 . Easy use of smartphone (smartphone का आसान उपयोग) : –
सभी प्रकार की ओ यस और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियां अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर बहुत ही बारीकी तरीके से नजर रखती हैं , क्योंकि वह चाहती हैं , यूज़र को अच्छा और आसानी से चलने वाला इंटरफ़ेस मिल सके . जिससे यूजर को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना उपयोग के दौरान ना करना पड़े . यही कारण है , कि सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनियां अपने यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए समय-समय पर अपडेट देती रहती हैं .
यह भी पढ़े :
◆ Gorilla Glass kya hai | इसके मजबूत होने का कारण पता करें।
★ जानिये क्या है एलियंस
◆ Techyons | प्रकाश से भी तेज़ गति से चलने वाले कण
NICE INFORMATION.
FROM GWALIYAR