Poetry

तुझे गलत कहने को जी चाहता है

तुझे गलत कहने को जी चाहता है | tujhe galt kehne ko ji chahta hai poetry in hindi | bewafa ladki poetry in hindi
Written by Abhilash kumar

~~~तुझे गलत कहने को जी चाहता है~~~

तुझे गलत कहने को जी चाहता है
आज तक कभी तुझे गलत नहीं कहा,
पर आज गलत कहने को जी चाहता है

कभी किसी ने ऐसा दर्द नहीं दिया…
पर इस जख्म को हरा रखने का जी चाहता है…

मैं तो तन्हा जी ही रहा था..
पर तूने मुझे आकर अपना कहा
उस वक़्त तू गलत थी..

गुमनामो रास्तो में कहीं गुम सा गया था मैं..
पर तूने मेरे साथ को अपना कहा
उस वक़्त तू गलत थी

Nakaam Si Koshish

जब तू मेरी ज़िन्दगी बन गई
उस वक़्त तू गलत थी

मेरे हँसने रोने की हर वजह बन गई
उस वक़्त तू गलत थी

आज तक कभी तुझे गलत नहीं कहा..
पर आज गलत कहने को जी चाहता है…

कभी किसी ने ऐसा दर्द नहीं दिया…
पर इस जख्म को हरा रखने का जी चाहता है…

मेरी सांसें भी जब
तेरा नाम लेने लगीं..
उस वक़्त तू गलत थी..

मेरी धड़कने भी बस
तुझसे चलने लगीं..
उस वक़्त तू गलत थी

कुछ देर बात ना हों तुझसे
तो दिल घबरा जाता था
उस वक़्त तू गलत थी…

~~~तुझे गलत कहने को जी चाहता है~~~

तुझसे दूर होने के डर से
मेरा दिल कांप जाता था..

उस वक़्त तू गलत थी..

आज तक कभी तुझे गलत नहीं कहा..
पर आज गलत कहने को जी चाहता है..

कभी किसी ने ऐसा दर्द नहीं दिया..
पर इस जख्म को हरा रखने का जी चाहता है..

वास्तव में गलत तू नहीं
गलत मैं हूँ….
जो तुझे अपनी ज़िन्दगी बना लिया है…
गलत तू नहीं
गलत मैं हूँ…
जो तुझे रूह में बसा लिया है..

तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं

गलत तू नहीं
गलत मैं हूँ..
जो तुझे अपना सब कुछ बनाया है…

गलत तू नहीं
गलत मैं हूँ..
जो तुझमे ही अपना हर सपना सजाया है…

गलत तू नहीं
गलत मैं हूँ…
जो केवल तुझको ही तुझको चाहा है…

जिस रोज़ तूने व्रत रखा…
तेरी कसम खाना मैंने भी नहीं खाया है..

तुझसे पहले भी कोई नहीं था..
ना कभी हो पायेगा…
दिल ने तुझे ना कल गलत कहा था…
ना कभी कह पायेगा…

ना तुझे कल गलत कहा था..
ना कभी कह पायेगा…!!!!

तुझे गलत कहने को जी चाहता है | tujhe galt kehne ko ji chahta hai poetry in hindi | bewafa ladki poetry in hindi

तुझे गलत कहने को जी चाहता है | tujhe galt kehne ko ji chahta hai poetry in hindi | bewafa ladki poetry in hindi

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

2 Comments

satta king chart