Poetry

तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं

तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं | Teri kuch nishaniya baaki hai hindi poetry
Written by Abhilash kumar

तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं..

~~~~ज़िन्दगी अभी बाकी है~~~~
ज़िन्दगी अभी खत्म नहीं हुई
अभी तो बहुत सी परेशानियाँ बाकी हैं….
तू तो पास नहीं है मेरे
पर तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं…

बहुत कुछ नहीं था तुझे देने के लिए
पर पुरे महीने जो कमाया
तेरे हाथ में रख दिया …

तूने भी खुश होकर फक्र से
उसमें दस रूपये का नोट रख दिया …

भले ही कितना भी खर्च कर दूँ मैं
पर वो नोट आज भी बाकी है …

Wife Poetry (क्या है ये पत्नी)

तू तो पास नहीं है मेरे
पर तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं …

एक रोज़ जाना था एक परीक्षा देने
तब तुझसे तेरा साथ माँगा था ..

अपने साथ के रूप में तूने
एक देवी का सिक्का थमाया था ..

भले ही किसी देवी को नहीं मानता मैं
पर तेरा वो सिक्का आज भी बाकी है..

तू तो पास नहीं है मेरे
पर तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं,,,

एक रोज़ गया था कुछ कपड़े लेने
तब तू भी मेरे साथ थी..

मैं और मेरी बुराई

शर्ट भी तूने पसन्द की
और उसकी पेमेन्ट भी अपने हाथ दी..

चाहे लाख कपड़े खरीद लूँ जीवन में अपने लिए
पर तेरा दिया वो पहला तोहफा
ताउम्र बाकी है..

तू तो पास नहीं है मेरे
पर तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं..

एक रोज़ तू कहीं पूजा करके आई थी..
साथ में अपने एक फूल भी लाई थी..
आकर बड़े प्यार से
वो फूल मेरे हाथ में दे दिया..

चिंता ना करना कभी मैं हर वक़्त साथ हूँ
इतना तक कह दिया…

अब चाहें लाखों फूल खिल जाये
बहार ए चमन में
पर तेरा दिया वो फूल आज भी बाकी है..
तू तो साथ नहीं है मेरे
पर तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं..

अनजान रास्तों में ना जाने कब
किसी से मुलाकात हो जाती है..

ना चाहकर भी कभी कभी
इश्क़ जैसी बात हो जाती है..

उस एक शख्श के लिए फिर
ज़िन्दगी तक फ़ना कर दी जाती है..

Khayal (ख्याल )

ज़िन्दगी तो फ़ना कर देता मैं भी
पर अभी बहुत सी परेशानियाँ बाकी हैं..

तू तो साथ नहीं है मेरे
पर तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं..

तू तो साथ नहीं है मेरे
पर तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं..!!!

तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं | Teri kuch nishaniya baaki hai hindi poetry

तेरी कुछ निशानियाँ बाकी हैं | Teri kuch nishaniya baaki hai hindi poetry

Note:- यह कविता  ( Abhilasha ) द्वारा submit की गयी है अगर आप भी अपनी कविता को हमारी Website lajawabhindi.com  पर  publish  करना चाहते है तो हमे इस  email ( [email protected] ) पर भेज सकते है ! धन्यवाद ..

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

satta king chart