Science Facts

Kya hai Death Sea | मृत सागर क्या है

death sea
Written by Abhilash kumar

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे समंदर की जिसे लोग मृत सागर ( Death Sea ) के नाम से जानते है!

क्या है Death Sea ( मृत सागर )

मृत सागर जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित एक समुन्दर है ! मृत सागर की लम्बाई 48 और चौड़ाई 11 मील है! यह समुंद्री ताल से 400 मीटर गहरा है ! मृत सागर के अंदर प्रचुर मात्रा में नमक पाया जाता है
इसके अलावा इस समुन्दर में बहुत सारे खनिज तत्व भी पाए जाते है जिनमे से कुछ यहाँ दिए है
1. ब्रोमिन ( Bromine )
2. मैग्नीशियम (magnesium)
3. आयोडिन ( Iodine )

क्या है Death Sea में ख़ास ?

इस समुन्दर में कोई नहीं डूबता ! जी हां इस पानी में इतनी ज्यादा मात्रा में नमक है की यह पर कोई भी इंसान नहीं डूबता !
और ज्यादा नमक होने के कारण ही इस समुन्दर में जीव जंतु नहीं पाए जाते ! अगर कोई जीव गलती से इस समुन्दर में आ भी जाता है तो वो नमक की अत्यधिक मात्रा के कारण मर जाता है !
Death Sea के अंदर बस कुछ ही प्रकार के शैवाल पाए जाते है
यह भी पढ़े :-रंग बदलने वाली झील

सेहत के नजरिये से मृत सागर

ऐसा कहा जाता है की मृत सागर बहुत सी उर्वरक व औषधियों का भण्डार है ! इसका नमक हमारे खाने योग्य नहीं है पर इसका उपयोग बहुत सी उर्वरक व औषधियाँ बनाने में किया जाता है ! इसके आस पास बहुत से कारख़ाने है जो इस समुन्दर के खनिज पदार्थो का उपयोग उर्वरक और औषधियों को बनाने में करती है
इस समुन्दर की गीली मिट्टी का उपयोग लोग अपने सौंदर्य को निखारने के लिए भी करते है !

जलवायु पर क्या असर होता है

मृत सागर में साल भर धुप और गरम हवाऐ चलती है ! और बरसात के मौसम में औसत 50 mm बारिश भी होती है !
Govt ने यह पर बहुत से पर्यटक केंद्र , shopping center , hotel इत्यादि भी बनाये है जहाँ पयटको को सारी सुविधाए प्रदान की जाती है ! इन पर्यटक केंद्र में लोगो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जाते है ! मृत सागर के आस पास कोई जीवन नहीं है !
यह भी पढ़े :-Bermuda Triangle

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

3 Comments

satta king chart