Make Money

UC News Kya Hai

uc news se paise kese kamaye
Written by Abhilash kumar

UC News kya hai ,UC News पर account कैसे बनाएं ?
(What is UC News and How to create an account on UC News?)

Hello, friends जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज का युग internet के बिना असम्भव है। वहीं दुनिया भर की जानकारी हासिल करना हो या अन्य कोई कार्य जैसे घर बैठे पैसे कमाना उसके लिए अनेक browser बनाए जा चुके हैं जैसे UC browser, chrome browser, yahoo इत्यादि।ये सभी browser हमें दुनिया भर की जानकारी एक सेकंड में प्रदान कर हमें दुनिया से जोड़ते ही नहीं बल्कि पैसा कमाने का एक कुशल व आसान जरिया भी बन चुके हैं। आज दुनिया भर में करोड़ों लोग internet में इन browsers के माध्यम से घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे हैं।
इसी तरह UC browser पर UC news एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा प्राप्त opportunity से लोगों को पैसा कमाने का एक नया कारगर मौका मिला है। तो आज हम आपको इस article में बताएंगे कि UC News क्या है और कैसे इस पर account बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं।

UC News क्याहै ? ( What is UC News ? )

UC News एक ऐसा प्रोग्राम है, जो UC web browser द्वारा launch किया गया है। UC News का use सबसे ज्यादा blogs post को publish करने के लिए किया जाता है। जिससे अच्छी खासी money earning के साथ ही साथ blogs का promotion भी होता है। इतना ही नहीं बल्कि आप UC News पर अपना account create करके अपने द्वारा लिखी गई post publish करके पैसे भी कमा सकते हैं।यह खास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ है जो लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। इसमें लोग अपना कोई भी artical लिखकर लोगों तक अपनी News बहुत ही आसान तरीके से पहुंचा सकता है।

UC News परaccount कैसे बनाएं ? ( How to create account on UC News ? )

यहां हम आपको बहुत ही सरलतापूर्वक भाषामें step by step बताने जार हे हैं कि UC News पर account कैसे बनाते हैं।
Step 1 – UC web browser की website पर जाएं :
सबसे पहले आपको UC web browser की website पर जाना होगा। नीचे दिये जा रहे link पर click करके आप UC News की website पर जा सकते हैं।
uc news se paise kese kamaye
https://Mp.Ucweb.com/index.Html.
Step 2 – UC News पर sign up करें:
आपके फोन की स्क्रीन पर UC News का पेज open होने के बाद उसमें आपके सामने एक sign up का option आएगा, जिस पर click करते ही आपके सामने एक नया page open होगा, जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है–
E-mail :
सबसे पहले आप अपनी Email Id fill up करें।
Password :
इसके बाद आप अपने UC News account के लिए एक password fill up करें, जो कि 6 अंको से ज्यादा का हो और उसमें numbers व letters दोनों हों।
Confirm password :
पहले ऊपर वाले block में डाला हुआ same password इस block में fill up करके confirm करें।
Invitation code :
आपके Email Id पर UC News की तरफ सेएक invitation code आएगा, जो कि आप इस column में fill up करें।
Verification :
अब आपको इस option के side में एक code दिया जाएगा, जिसे आप इस option पर fill करके enter करें।
Terms and conditions :
अब आपके सामने terms and conditions का एक page open होगा, जिसमें लिखी हुई terms and conditions को पढ़कर पास दिए हुए box पर tick करके continue के button पर click करें।

Step 3 –Verify Account :

अब आपके द्वारा provide कराए गए Email address पर UC News की तरफ से एक Email आएगा, जिसमें आपको confirmation link provide कराई गई होगी।
आपको उस link पर click करके अपने account को verify करना है। Click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी fill up करनी होगी जैसे कि –
Your Account Name –
जिस नाम से आप अपना UC News account बनाना चाहते हैं यहां वह नाम fill up करें।
Account type –
UC News पर दो तरह के account होते हैं, personal account पर click करें।
Category –
आप जिस भी प्रकार की news , UC News पर share करना चाहते हैं, उस पर select करें।
Account operator Name –
यहां आप अपना नाम fill up करें।
Pan Card Number –
Option में अपना pan card number fill up करें।
Occupation –
आप क्या काम करते हैं, select करें।
Website or RSS feed –
अगर पहले से आपकी कोई website है तो उसका URL यहां enter करें।
Service tax Number –
यहां अपना service tax card number fill up करें।
I have read and accepted –
अब terms and conditions को पढ़कर दिए गए box पर click करके continue पर click करें।
अब आपका UC News Account create हो चुका है, जिसे approve होने में थोड़ा time लगेगा उसके बाद आप UC News पर अपने articles publish कर सकते हैं।
आशा करते है आप समझ गए होंगे की Uc news kya hai और आप इससे कैसे पैसे कमा सकते है

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

satta king chart