हिन्दी में परिवार पर स्टेटस | Family Status in Hindi
घर में साथ रहना ही सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना और सब की परवाह करना परिवार कहलाता है।
पेड़ बचाओ स्लोगन
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.
परिवार ही हमारी पाठशाला होती हैं।
जो लोग पेसे को परिवार समझते हैं,
वो परिवार का सुख कहाँ पाते हैं।
हिन्दी में परिवार पर स्टेटस | Family Status in Hindi
अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं,
परिवार के माहौल से मिलते है।
दुनिया के किसी भी बाजार में चले जाओ,
अच्छे संस्कार आपको कहीं नहीं मिलेंगे,
ये तो परिवार की देन होते हैं।
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं… मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं… बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं, इसलिए “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नहीं।
सबसे बड़ा उपहार, जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं,
जिम्मेदारी की जड़ें और आजादी के पंख हैं।
अपना अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से बेहतर है,
माफी मांगकर वह रिश्ता निभाया जाए।
हिन्दी में परिवार पर स्टेटस | Family Status in Hindi
हो सकता है बाकी दुनिया अपने स्वार्थ के लिए आपसे जुड़े लेकिन परिवार का साथ हमेशा निस्वार्थ होता है।
वह परिवार जिसमें एकता होती है वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है।
परिवार की अहमियत तब समझ आती है, जब हम उससे दूर रहने लगते हैं।
घर जाकर आराम करना और परिवार के साथ बैठकर खाना खाने से अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता।
रिश्ते संभालकर रखना भी एक कला है, जो इसे सीख गया समझो उसने दिलों को जीत लिया।
कुछ शिकायतें ज़रूरी होती हैं…
रिश्तों में ठहराव लाने के लिए,
वरना बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते भी कभी- कभी वफादार नहीं होते।
परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को ज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है.
खुशनसीबी का पैमाना दौलत नहीं है दोस्त. खुशनसीब तो हैं वो, जिनके साथ उनका परिवार है.
स ज़िन्दगी में तूफानों के अपने ही ग़ुरूर हैं, अच्छे भले इंसान को कर देते ये मजबूर हैं.
पर तुम ना डरना इन तूफानों से कि इनमे नहीं वो औकात, कि लड़ जाएं ये उन से, फॅमिली हो जिनके साथ!
कुछ रिश्ते बस online होते हैं, जो नेट बंद होते ही टूट जाते हैं.
पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं. फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है.
Nice
Thanxx karishma
nice