Shayari

Raksha Bandhan Hindi Shayari

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari
Written by Abhilash kumar

जय हिन्द दोस्तों . इस पोस्ट में आपको राखी शायरी ( Rakhi Shayari ), रक्षा बंधन शायरी बहन के लिए ( Raksha Bandhan Shayari for Sister ), प्यार का बंधन शायरी ( Payar Ka Bandhan Shayari ), भाई-बहन प्यार शायरी ( Bhai-Bahan Payar Shayari ), रक्षा बंधन शायरी भाई के लिए ( Raksha Bandhan Shayari for Brother ), भाई-बहन रक्षाबंधन शायरी ( Bhai-Bahan Raksha Bandhan Shayari ) आदि मिलेंगे.

बधाई हो बधाई राखी हैं आई, मेरी प्यारी बहना ढेर सारी मिठाई लाई.
सबसे सुंदर राखी उसने मेरी कलाई पर सजाई,
आई रे आई खुशियों की बेला आई.

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari

भाई बहन के जीवन में रक्षाबंधन का महत्व.
कर्तव्य का हैं भान कराता यह बंधन का त्यौहार,
खुशियों से मनाते हैं हम मिलाकर रक्षाबंधन हर बार.

रिश्तों की धूम में हैं
यह सबसे सुंदर संबंध भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन हैं
वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन आईये मनाये और करे सभी का अभिनन्दन

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई पुरे बहन के अरमान

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।

रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है?

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।

चली आती है अब तो हर कहीं बाज़ार की राखी
सुनहरी सब्ज़ रेशम ज़र्द और गुलनार की राखी

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।

बंधन ये प्यार का जो तूने
मेरे हाथों पर बांधा है,
मरते दम तक मैं अपना फ़र्ज़ निभाऊंगा
तुझसे ये मेरा वादा है।

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

अपनी दुआओं में वो मेरी जिक्र करता है,
वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है.

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister

रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Hindi Shayari | Happy Raksha Bandhan Sister


अगर आपको यहाँ Raksha Bandhan Ki Shayari 2020 पसंद आये तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

2 Comments

satta king chart