Make Money

Tiktok Se Paise Kese Kamaye

Tiktok Se Paise Kese Kamaye
Written by Abhilash kumar
टिक टॉक से पैसे कैसे कमाएँ (Tiktok Se Paise Kese Kamae)

आज के समय में ऐसे इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप मौजूद हैं , जिनके जरिए आप पार्ट टाइम करके अपने पॉकेट मनी तो निकाल ही सकते हैं . आज के समय में टिक टॉक की पापुलैरिटी से पूरा विश्व अनजान नहीं है . आज के समय में यह ऐसा एप्लीकेशन बन गया है , जिसका प्रयोग हर एक देश के लोग कर रहे हैं और अपना ज्यादातर समय इसी ऐप पर बिताना भी पसंद कर रहे हैं . आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि टिक टॉक क्या है ? और आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं . यदि आप भी यह जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं , तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें .

टिक टॉक क्या है (What is Tiktok)?

एक टॉफी कैसे एप्लीकेशन है , जहां पर आप बड़े आसानी से शॉट वीडियो को क्रिएट करके आम लोगों के साथ शेयर कर सकते हो . इस प्लेटफार्म पर आप lipsing , music videos , dialogue या फिर comedy video आदि ऐसे कई प्रकार की वीडियो आप आसानी से बना कर लोगों के साथ शेयर कर सकते हो . एक प्लेटफार्म पर आप लोग 30 सेकंड से लेकर 15 सेकंड तक वीडियो की ड्यूरेशन के साथ वीडियो अपलोड कर सकते हैं . वर्ष 2018 में टिक टॉक की इतनी लोकप्रियता बढ़ी कि इसे अमेरिका जैसे देश में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्लीकेशन घोषित किया गया . आज के समय में हमारे देश में भी इसके नए यूजर और कई पापुलर क्रिएटर भी मौजूद हैं , जो अपने टैलेंट को इस प्लेटफार्म पर दिखाते हुए नजर आते हैं .

टिक टॉक पर पैसे कमाने के क्या-क्या रास्ते हैं ?(How to earn money on tiktok)

हम आपको बता दें कि जैसे आप युटुब पर एडवर्टाइजमेंट देखते हैं , वैसे इस प्लेटफार्म पर ऐसा कुछ एडवर्टाइजमेंट का सिस्टम अभी तक नहीं लाया गया है , जिससे क्रिएटर अपने वीडियो को मोरटाइज करके पैसे कमा सकते हैं . इसकी दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखकर ऐसा लगता है , कि इस पर जल्द ही एडवर्टाइजमेंट जैसे बड़े इनकम सोर्स को लाया जाएगा . लेकिन ऐसे अभी भी बहुत से रास्ते हैं जिनके जरिए इसकी क्रिएटर अच्छे पैसे कमाते हैं , तो चलिए उन रास्तों के बारे में जान लेते हैं .

Tiktok Se Paise Kese Kamaye

Tiktok Se Paise Kese Kamaye

1 . through the live streaming :-

यदि आप टिक टॉक पर रोजाना वीडियो देखते होंगे तो आपको पता ही होगा , कि आपके पॉपुलर और बड़े क्रिएटर लाइव स्ट्रीमिंग समय-समय पर करते रहते हैं . आपने देखा होगा कि बड़े क्रिएटर के फैन उन को इंप्रेस करने के लिए इमोजी और स्टीकर शेयर करते हैं . यह सभी प्रकार की इमोजी और स्टीकर ज्यादातर पैसे से खरीदे जाते हैं , परंतु कुछ ऐसे भी इमोजी और स्टीकर होते हैं जो फ्री में मिलते हैं . जब विवर अपने क्रिएटर को इमोजी भेजता है तो अपने चाहने वालों द्वारा प्राप्त इमोजी और स्टीकर को क्रिएटर पैसों में कन्वर्ट कर सकता है . तो एक यह भी रास्ता है , लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाने का किस प्लेटफार्म पर .

2 . Participating on Tiktok contest :-

समय-समय पर टिक टॉक अपने क्रिएटर को कॉन्टेस्ट चलाकर पैसे और इनाम आदि जीतने का मौका लगातार देखता रहता है . किसके द्वारा चलाए कॉन्टेस्ट में आप पार्टिसिपेट करते हैं तो आपकी वीडियो ट्रेनिंग पर भी जाती है और यदि आपका वीडियो सेलेक्ट हो गया तो , आपको ढेरों सारे प्राइज जीतने के मौके भी मिलते हैं . जैसे :- $100 , $1000 , bike , coupon और iPhone जैसे बड़े प्राइस को आप इसके द्वारा चलाए कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करके आसानी से जीत सकते हैं .

3 . through the gift :-

यदि आपके अच्छे खासे फैन फॉलोइंग है और आप अपने फ्रेंड के बीच में बहुत पॉपुलर हैं , तो ऐसे में टिक टॉक अपने पॉपुलर क्रिएटर के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट भेजता रहता है . इसके माध्यम से भी आप एक्स्ट्रा इनकम बड़ी आसानी से कर सकते हैं .

4 . Sponsorship :-

जैसे युटुब क्रिएटर स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाते हैं , वैसे आप इस प्लेटफार्म पर भी पैसे कमा सकते हैं . आपकी लोकप्रियता और आपके बड़े फैन फॉलोइंग को देख बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड आपको स्पॉन्सरशिप के लिए कांटेक्ट करते हैं . इसके लिए आप अपने अनुसार उनसे चार्ज कर सकते हैं .

5 . profile promotion :-

यदि आपके अच्छे खासे फॉलोअर हैं , तो आप इस रास्ते से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं . आजकल हर क्रिएटर चाहता है , कि वह जल्दी पॉपुलर हो और उसके पास भी एक बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद हो . आप अपने प्रोफाइल पर दूसरे क्रिएटर के वीडियो और उनके प्रोफाइल को प्रमोट करके उनसे इसके लिए चार्ज कर सकते हैं . बस इसके लिए आपको बड़ी फैन फॉलोइंग और अपनी लोकप्रियता को बढ़ाना आवश्यक होगा .

टिक टॉक से पैसे कैसे कमाएँ

टिक टॉक से पैसे कैसे कमाएँ

यह भी पढ़े :-
Where to Invest Your Money
* Rozdhan App Kya Hai ? ( रोजधन एप से पैसे कैसे कमाएँ? )
Youtube Subscriber बढ़ाने के 21 दमदार तरीके

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

5 Comments

satta king chart