आज का ब्लॉग Technology प्रेमियों के लिए है ! आज हम बात करने जा रहे है एक बाइक के बारे मे जिसका नाम है kawasaki ninja h2.
इस ब्लॉग में हम बात करेंगे kawasaki ninja h2 के Power और उसके self healing paint के बारे में ! जिसके बारे में Kawasaki Officials ने बहुत कम जानकारी दी है इस Blog को पढ़ने पर आपकों सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे…….
जब Kawasaki ने 2019 के लिए Update की घोषणा की तो जो सबसे बड़ा अपडेट था वो था कि इसमें 30 Bhp की पावर को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है ! तथा अब इसकी कुल पावर 227.8 Bhp हो गयी है ! एक बदलाव जिसने बहुत कम लोगो का ध्यान खींचा वो था Self Healing Paint !
Kawasaki का दावा है कि ये Paint Self Heal करता है लेकिन Kawasaki ने इस Paint के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन थोड़ा सा बताया है ! Kawasaki का Paint बिलकुल नया है तथा नए रंग में एक विशेष कोट होता है जो कुछ प्रकार के Scratches को खुद ठीक कर देता है जिससे पेंट हमेशा नया लगता है तथा बाइक पर Scratches भी नहीं लगता है ! Self Healing Paint में Chemical की तरह काम करने वाली ऊपरी परत के अंदर माइक्रोस्कोपिक मुलायम और कठिन खंडों के माध्यम से हासिल किया जाता है जो कई तरह के प्रभावों को अवशोषित करता है !
Self Healing Paint की कुछ सीमाएं है
जैसे :- कुछ मामलो में Paint को Self Healing में एक Weak से ज्यादा समय लग सकता है ! Paint की उल्लेखनीय विशेषता यह है कि गर्म जलवायु में मामूली खरोच जल्दी से ठीक हो जाता है ! Kawasaki मोटर वाहन उद्योग में उपयोग किये जाने वाले पेंट में जल्दी से Self Healing का दावा करती है ! कार कंपनी जैसे Mercedes Benz ,Nissan ,Toyota ने कुछ करो में Self Heling Paint का उपयोग किया है लेकिन Bike Industry मे Kawasaki द्वारा पहली बार इसका उपयोग किया गया है !
Kawasaki ने USA Patent and Trademark Office में Patent के लिए Request भेजी है ! जिसके अनुसार Self Healing Paint केवल 9 से 20 मिनट में केवल 9 डिग्री सेल्सियस(79-88 farenheit) के परिवेश में खरोच को ठीक कर सकता है ! जो कि करो में उसे किये जाने वाले Paint से ज्यादा तेज़ है लेकिन जो Patent फाइल किया गया है वो है कि Bike पर Self Healing Paint का उपयोग कैसे किया जायेगे ! जो Self Healing Paint का Source है वो है एक Japeness कंपनी जिसका नाम नोटोको है !
नोटोको की Self Healing Paint में Polymer-Alloy का Use किया गया है जो की कर्लिंग प्रभाव बनाता है curling effect में एक चिकनी फिसलन कोटिंग का वर्णन करता है जो बिना दोष के सतह के किसी भी घर्षण सामग्री को स्लाइड करके नुक्सान को रोकता है ! ये Self Healing paint Normal Paint से बहुत महंगा है इसलिए कावासाकी ने अपनी महंगी Bikes में जैसे H2 तथा H2R में ही इस Paint का Use किया है !
धन्यवाद उम्मीद करते है की Tchnology प्रेमियों ख़ास तौर पर बाइक प्रेमियों को यह ब्लॉग पसंद आया होगा ! अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो निचे कमेंट कर के हमे जरूर बाताए !
Quite efficient bike
Thanxx Siddharth
Usefull information
Thanxx Mohd chand
Very nice