__#1__
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
__#2__
सब्र इंसान के पास एक ऐसी चीज़ है,
जिसके जरिये वो कुछ भी हासिल कर सकता है।
जिसके जरिये वो कुछ भी हासिल कर सकता है।
__#3__
जीवन में इंसान को कभी खुद से ज्यादा किसी और पर भरोसा नही करना चाहिये, क्योंकि अँधेरे में तो अपनी परछाई भी साथ छोड़ देती है।
__#4__
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में
__#5__
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
__#6__
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
__#7__
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
__#8__
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है, जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है, डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
__#9__
किस्मत को और दूसरों को इल्ज़ाम क्या लगाना, जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी तो हमारी होनी चाहिए।
__#10__
जो लोग सफर में अकेले चलने का हौसला रखतें हैं, एक दिन काफले उनके पीछे चलते हैं।
__#11__
हौसला मत हार गिर कर ए मुसाफिर, तू गिर गिर के फिर उठ यहाँ पर तुझे जख्म मिला है तो दवा भी तुझे यही मिलेगी।
__#12__
बिना मकसद के ज़िन्दगी उस कोरे लिफाफे की तरह है, जिस पर मंजिल का पता न लिखा हो तो वो कहीं नही पहुंचता।
__#13__
रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ.
__#14__
“डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”
__#15__
“गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।”
__#16__
“मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”
__#17__
सभी जानते है की सभी के एक जैसी योग्यता नही होती है लेकिन हमारे पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के समान अवसर होते है
__#18__
“लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है.”
__#19__
“प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है।”
__#20__
“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद..
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं”
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं”
__#21__
हमेशा अपना best करो | जो तुम अभी बोते हो उसकी फसल बाद में काटते हो
__#22__
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है
__#23__
मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है ।
__#24__
महान कार्य ताकत से नहीं लगातार लगे रहने से होते है |
__#25__
अगर तुम दर्द सहने को तैयार हो तो सफल होने को भी तैयार हो जाओ |.
nice quotes
Thanxx nikita
so nice quotes
[…] भी पढ़े :- Motivation quotes (adsbygoogle = window.adsbygoogle || […]
[…] यह भी पढ़े :- Motivation quotes […]