आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग हमेशा जल्दी में ही रहते है तथा तरह तरह की लापरवाहिया करते रहते थे जिसके असर उनके स्वस्थ्य पर पड़ता है ! इन्ही लापरवाहियों में से एक है कि अपने खान पान पर ध्यान नहीं देना ! ज्यादा से ज्यादा Fastfood खाना या वसा युक्त खाना ज्यादा खाना! जिसके कारण हमारे शरीर में Fat बढ़ जाता है और हम मोटे हो जाते है ! जिसके बाद हमें अलग अलग तरह की बीमारिया होने लगती है !
मोटापे के लक्षण :-
• हमारे त्वचा की मोटाई का बढ़ जाना !
• सांस जल्दी फूलना !
• बहुत ज्यादा पसीना आना !
• खर्राटे लेना !
• पीठ और जोड़ो में दर्द !
• जरुरत से ज्यादा या कम सोना !
• आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की कमी !
• चलने पर साँस में रूकावट आना या साँस जल्दी फूलना !
मोटापे का कारण:-
• सबसे बड़ा कारण है कि जरुरत से ज्यादा खाना {Overeating} !
• मोटापा के कारण है आलसी बने रहना यानी कोई भी शारीरिक व्यायाम नहीं करना !
• पर्याप्त नींद का न लेना !
• कई प्रकार की दवाइयों के कारण भी मोटापा बढ़ जाता है !
• आनुवंशिक कारणों से भी मोटापा हो सकता है !
• अंडे के बीच वाला पीला भाग खाने से भी मोटापा बढ़ता है !
मोटापे के नुक्सान:-
मोटापा बीमारियों का जड़ होता है इससे निम्न बीमारियों हो सकता है !
• बांझपन {Infertility}
• उच्च कोलेस्ट्रॉल
• गठिया
• मधुमेह
• दिल की बिमारी
• उच्च रक्त चाप
• Cancer
मोटापा कम करने का उपाय:-
मोटापा कम करने का सबसे सरल तरीका निम्न है !
• शारीरिक व्यायाम करना
• योग करना
• ज्यादा से ज्यादा चले
• कम वसा युक्त खाना खाना
• प्रयाप्त नींद ले
कुछ योगा जिनको आप हर रोज कर सकते है:-
• वज्रासन
• हस्तासन
• त्रिकोणासन
• अर्थ – मत्स्येन्द्रासन
यह भी पढ़े :-Yoga के लाभ
मोटापा घटाने के लिए दवाइयाँ बाज़ार में मौजूद है लेकिन इन दवाइयों का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करे:-
1. Arcalion
2. Cobese
3. Fatnil
4. Keep Fit
5. Himalaya Vrikshamla Tablets
6. Divya Madhunishini Vati
यह भी पढ़े शुगर के घरेलु इलाज
Nice
Thanxx monika
Awesome blog
Thanxx nitika
Thnkuh so much for discussing us! becoz obesity is sch a big issue in current time and one more causes are -when the body intake is more than the body expenditure,then this serious hazard occur
Thanxx divya
Gud info
[…] यह भी पढ़े :- Motapa Kam Krne K Upaay […]
Nice health tips
Thanxx karishma
Good
Thanxx surbhi
[…] यह भी पढ़े :-मोटापा कम करने के उपाय […]
[…] के दर्द से रहत मिलती है ! यह भी पढ़े :- मोटापा कम करने के उपाय (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); health tips jaggery […]
[…] का भी अच्छा स्त्रोत है। यह भी पढ़े :- .मोटापा कम करने के उपाय .योग तथा इसके फायदे .शुगर के घरेलू […]
[…] […]