दोस्तों आज हम आपको बताएंगे Google के बारे में कुछ रोचक facts
1.Google नाम स्पेलिंग में गलती की वजह से पड़ा ! गूगल के संस्थापक Googol नाम चाहते थे लेकिन स्पेलिंग में हुई गलती की वजह से Googol का Google हो गया !
2.प्रतिवर्ष Google पर 2095100000000 सर्च किए जाता है यानी की प्रति एक Second पर 60000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है !
3.2010 के बाद से Google ने औसतन हर साल एक कंपनी को ख़रीदा है !
4.Gmail का आईडिया राजन सेठ ने दिया था जब वो Interview के लिए गए थे Google द्वारा Gmail सेवा शुरू करने से पहले पूरी तरह से जांचने के लिए इसको दो सालो तक आंतरिक रूप से उपयोग किया गया था 2004 में April fool यानी 1 April के दिन Google ने Gmail शुरू किया ! सबसे ज्यादा Storage, तेज़ी से mail Send करने की क्षमता ने लोगो के बीच इसको लोकप्रिय बना दिया ! शुरुआत में Gmail Account बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना जरुरी था बाद में Popular होने के बाद सबके लिए Free कर दिया गया !
5.1998 में पहली बार Google Doodle दर्शको को पहली बार Homepage पर दिखाई दिया था जिसमे नेवाड़ा के Burning Festival में भाग ले रहे लोगो के बारे में था ! Google के Doodle की बहुत बड़ी टीम काम करती है जो अभी तक हज़ार से ज्यादा Doodle पोस्ट कर चुकी है ! Doodle एक ख़ास तरह का Logo होता है जिसमे किसी ख़ास दिन या किसी बड़े व्यक्ति की याद में लगाया जाता है !
6. Google केOffice में 200 बकरिया नौकरी करती है Google अपने Office के लॉन के घास की कटाई के लिए कोई मशीन का उपयोग नहीं करता है क्यूंकि इसके धूए और आवाज़ की वजह से Office में इनोवेशन का काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है इसलिए Google ने लॉन की सफाई के लिए बकरियों को लगाया है इससे घास की ट्रिमिंग भी होती है और बकरियों का पेट भी भर जाता है !
7.Google पर सर्च किए गए का सर्वश्रेठ परिणाम दिखाने के लिए 200 से अधिक बातो का ध्यान रखा जाता है और 1 सेकंड के कुछ हिस्सों में इन मानकों के अनुसार सर्वश्रेठ परिणाम प्रदर्शित कर दिए जाते है !
8.2005 में Google ने एंड्राइड कंपनी को खरीद लिया था एंड्राइड की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की आज Smartphones के करीब 80 फीसदी बाजार पर इसका कब्ज़ा है यानी हर 5 में से 4 मोबाइल Android Operating System पर चल रहे है ! हर दिन 15 लाख से ज्यादा लोग New Android Device खरीद रहे है !
9.Google की 90 फीसदी से अधिक कमाई विज्ञापनों से होती है !
10.Google लिखने में होने वाली स्पेलिंग की गलती से बनने वाले कुछ नाम जैसे googlr.com,gooogle.com आदि Domain का मालिक भी Google ही है !
11.अगर आप 466453.com पर जायेंगे तो आप Google के Homepage पर पहुंच जायेंगे क्यूंकि इस डोमेन को भी Google ने खरीद लिया है ! दरअसल कीपैड वाले मोबाइल्स में Google टाइप करने के लिए 466453 को टाइप करना पड़ता है !
12.Google प्रतिदिन 5 अरब रुपए से भी ज्यादा कमाता है यानी की प्रत्येक सेकंड में 50,000 रुपए कमाता है !
13.प्रति सप्ताह 20,000 हज़ार से भी ज्यादा लोग Google में जॉब के लिए आवेदन करते है !
14.Google ने अपने स्ट्र्रेट व्यू Map के लिए 80,46,000 km सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए है !
15.Google का सर्च Engine 1 मिलियन Gigabyte का है उतना डाटा सेव करने के लिए 1 Terabyte की 1 लाख Drive की जरुरत होती है !
16.13 नवंबर 2006 को Google ने ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग साइट YouTube को 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया ! YouTube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो Upload किये जाते है वही दुनिया भर के लाखो चैनल पर आने वाले प्रोग्राम भी इस पर Upload किये जाते है !
17.Android Operating System मार्किट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला O.S बन गया है ! Google के Android O.S का नाम ABCD के अल्फाबेट के हिसाब से दिए जाते है !
18.Yahoo,Googleको 1 मिलियन डॉलर में खरीद सकती थी लेकिन नहीं खरीदी !
19.दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण कंपनी की वेबसाइट के कोड में 23 मार्कअप एरर है
20.Google जनवरी 1996 में Carry Page और Sergey Brin द्वारा एक शोध परियोजना के रूप में शुरू हुआ जब वे दोनों Stanford University में Phd के Student थे !
21.Google के Founder ने Google का नाम कुछ और रखा था जिसको बाद में बदलकर Google रखा गया था वो नाम था Backrub !
22.2016 तक Google ने उतर और दक्षिण अमेरिका में नौ डाटा केंद्र का और एशिया में दो और यूरोप में चार संचालित किया !
23. Google अपने कर्मचारी के आकस्मिक मौत होने पर कर्मचारी को मिलने वाले वेतन का 50 प्रतिशत उनके परिवार वालो को 10 साल तक देता है !
24.Google ने कर्मचारियों को रखने के लिए कोई Criterea सुनिश्चित नहीं किया है !
25.Google के नये कर्मचारी को Nooglar और पुराने कर्मचारी को Googlar कहते है !
26.Google के 20 प्रतिशत अनुभवी कर्मचारी ऐसे है जो कभी कॉलेज नहीं गए !
27.Alexa के मुताबिक Google World की सबसे बड़ी Website है !
28.Google का Official Slogan है”Don’t Be Evil”.
29.2005 में Google ने Google map और Google Earth जैसी Application Launch की थी !
30.Google ने ऐसी कार बनाई है जो Driver के बिना चलती है Google को नवादा में कार चलने का License भी मिल गया है !
31.Google हर दिन अपनी Processing के लिए 20 Pitabyte Information इस्तेमाल करता है इसके लिए इसे 1 million Computer की जरुरत होती है !
32.Google के Headquarter को Googleplex कहा जाता है ये Google और Complex को मिलकर बनाया गया है !
33.Google कर्मचारियों का कोई Dresscode नहीं होता है वे जो चाहे पहन के जा सकते है !
34.16 अगस्त 2013 को Google 5 मिनट के लिए बंद हो गया था जिसके कारण पूरे इंटरनेट का 40 प्रतिशत इंटरनेट traffic पर की कमी आयी
थी !
35.हर दिन के 16 प्रतिशत Search ऐसे है जो कभी नहीं Search किये गए होते है !
Interesting info
Yes I like it and very good info
nice information provided by you
[…] है उसको भी Delete कर सकते है ! यह भी जाने Google Facts (adsbygoogle = window.adsbygoogle || […]
Really wonderful….!
Interesting facts…brother..
Thanxx sunil