dard bhari shayari in hindi, Sad Status for Whatsapp & FB
__#1__
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही
__#2__
फरयाद कर रही है तरसी होई निगह
देखे हुवे किसी को बहुत दिन गुजर गए
देखे हुवे किसी को बहुत दिन गुजर गए
__#3__
चाहा था जिसको टूटकर आखिर चला गया,
इस दिल मोहब्बत का मुसाफिर चला गया,
बेरंग आज तक है ये तस्वीर प्यार की,
पूरा किये बगैर दिल से हमसफर चला गया।
इस दिल मोहब्बत का मुसाफिर चला गया,
बेरंग आज तक है ये तस्वीर प्यार की,
पूरा किये बगैर दिल से हमसफर चला गया।
__#4__
कौन किसे दिल में जगह देता है,
पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाक़िफ़ हैं हम दुनिया के रिवाजों से,
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता हैं।
पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाक़िफ़ हैं हम दुनिया के रिवाजों से,
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता हैं।
__#5__
सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,
वही फाँसले बढ़ाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे।
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।
वही फाँसले बढ़ाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे।
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।
__#6__
मुझे भी आ गया जीना, ये जबसे चोट खाई है !
गमों संग अच्छा लगता है , खुशी लगती पराई है !!
गमों संग अच्छा लगता है , खुशी लगती पराई है !!
__#7__
वो राहें वो मंजर फिर से बुलाते हैं मुझे, साथ गुज़ारे पल बहुत याद आते हैं मुझे
जिस को भी चाहा दिल से समझा अपना, ना जाने क्यों राह में छोड़ जाते हैं मुझे
जिस को भी चाहा दिल से समझा अपना, ना जाने क्यों राह में छोड़ जाते हैं मुझे
__#8__
भले लाख कर लो कोशिश भी मगर,दिल की बात कही न जायेगी मुझसे
ऐ मेरे हमदम न होना जुदा क भी,तेरी जुदाई सही न जायेंगी मुझसे |
ऐ मेरे हमदम न होना जुदा क भी,तेरी जुदाई सही न जायेंगी मुझसे |
__#9__
हम गम ए जिंदगी के मारे हैं,
हर बाजी जीत के हारे हैं।
मेरी झोली में जितने भी पत्थर हैं,
सब मेरी मोहब्बत ने ही मुझे मारे हैं।।
हर बाजी जीत के हारे हैं।
मेरी झोली में जितने भी पत्थर हैं,
सब मेरी मोहब्बत ने ही मुझे मारे हैं।।
__#10__
सोचा था इस बार उनको भूल जाएंगे,
देखकर भी उनको अनदेखा कर जाएंगे।
पर जब-जब सामने आया चेहरा उनका,
सोचा इस बार देख ले अगली बार भूल जाएंगे।।
देखकर भी उनको अनदेखा कर जाएंगे।
पर जब-जब सामने आया चेहरा उनका,
सोचा इस बार देख ले अगली बार भूल जाएंगे।।
यह भी पढ़े :- Best Motivational
यह भी पढ़े:-
★Mahakal Attitude Status for facebook whatsapp
★New Love Status in Hindi
★Attitude Status In Hindi For Girls
★New Status , Shayari For Whatsapp ,Facebook
dard bhari shayari in hindi
__#11__
दर्द ए दिल ने देखो कितने गम झेले है,
मेरे मासूम दिल मे ज़ख़्मो के मेले है,
महफ़िल की ख्वाहिश थी मूझे यारो,
देखो ज़िंदगी मे आज हम कितने अकेले है!!
मेरे मासूम दिल मे ज़ख़्मो के मेले है,
महफ़िल की ख्वाहिश थी मूझे यारो,
देखो ज़िंदगी मे आज हम कितने अकेले है!!
__#12__
क्या बात है,
बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है
या दिल कही लगा बैठे हो…
बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है
या दिल कही लगा बैठे हो…
__#13__
ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी….
बस इतना समझ लो की
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी….
__#14__
तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
__#15__
किसी की याद को दिल में बसाकर रोए
किसी की तस्वीर को सीने से लगाकर रोए
जो वादा किया था हमने किसी से
हम उस वादे को निभाकर रोए
किसी की तस्वीर को सीने से लगाकर रोए
जो वादा किया था हमने किसी से
हम उस वादे को निभाकर रोए
एक बार बाहों में सुला तो सही
झूठा ही मगर प्यार दिखा तो सही
सुना मांगती हो रब से की खुश न रहूं
में जीना ही छोड़ दूंगा तू आ तो सही
झूठा ही मगर प्यार दिखा तो सही
सुना मांगती हो रब से की खुश न रहूं
में जीना ही छोड़ दूंगा तू आ तो सही
dard bhari shayari in hindi
यह भी पढ़े :- Christmas wishes
[…] भी पढ़े :- *> Best Motivational . Best Hindi Shayri . Dard Bhari Shayari in Hindi * Mahakal Attitude Status for facebook whatsapp . Attitude Status In Hindi For Girls * Best […]
[…] भी पढ़े :- *> Best Motivational . Best Hindi Shayri . Dard Bhari Shayari in Hindi * Mahakal Attitude Status for facebook whatsapp . Attitude Status In Hindi For Girls * Best […]