दोस्तों आज हम बात करेंगे पोलियो ( polio ) और उसके उपचार के बारे में ! आज हम आपको बतांएगे की पोलियो क्या है और और पोलियो ड्राप क्यों जरूरी है !
भूमिका
भारत वर्ष में आज से तक़रीबन 30 साल पहले एक ऐसा समय था जब पोलियो होना एक आम बात थी भारत की बहुत बड़ी आबादी इस बीमारी का शिकार थी !
पर भारत सरकार के अथक प्रयासो से आज भारत में पोलियो केवल नाम भर के लिए ही रह गया है ! और यह हमारी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ! तो आइये जानते है पोलियो के बारे में कुछ रोचक बाते !
क्या है पोलियो (What is Polio )
पोलियो एक बीमारी का नाम है जो की वायरस से होती है ! पोलियो का वायरस हमारे नाक से होता हुआ हमारे हमारे शरीर में घुसता है ! और पुरे शरीर में फैल जाता है
पोलियो से ग्रसित ज्यादातर लोगो में पोलियो या तो कोई लक्षण नहीं दिखाई देते या फिर वायरल जैसे लक्षण दिखाई देते है !
केवल 2-3 % लोग ही पोलियो के कारण paralyzed होते है ! पोलियो के ज्यादा तर cases में लोगो की मृत्यु हो जाती है !
यह भी पढ़े :-Green tea profit and loss
पोलियो के प्रकार ( Types of Polio )
पोलियो तीन प्रकार के होते है non-paraytic :- इससे ग्रसित लोगो में paralysis लकवा या पक्षाघात की शिकायत नहीं होती
spinal-paralytic:- इससे ग्रसित लोगो के शरीर का एक या उससे ज्यादा भाग लकवे से ग्रसित हो जाता है bulbar :-इससे ग्रसित लोगो को कमजोर मांसपेशियों और श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं
पोलियो की दवा ( Medicine of Polio )
आपको यह जानकर हैरानी होगी की पोलियो की दवाई कोई दवाई नहीं होती पर असल में खुद पोलियो का वायरस होता है ! 5 साल से काम उम्र के बच्चो की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है जिससे उन्हें यह बिमारी होने का खतरा बहुत ज्यादा होता होता है
इसलिए यह दवा 5 साल से कम उम्र के बच्चो को दिया जाता है ! जो शरीर में जाकर हमारे प्रतिरोधी क्षमता को पोलियो की बीमारी से लड़ने में सहायता करती है !
पोलियो से बचने के लिए दो तरीके की दवाइयाँ उपलब्ध है ! ( Types of Polio medicine )
1 Drop
2 Vaccine
इसे हमेशा दो से आठ डिग्री. से0 की बीच तापक्रम में रखना चाहिए। नहीं तो इसकी क्षमता नष्ट हो जाती है।
कब मनाया जाता है पोलियो दिवस
हर साल 24 अक्टूबर को वर्ल्ड पोलियो डे मनाया जाता है ।
यह भी पढ़े :-Diabetes Remedy
Very nice info
thanxx karishma
Important info
thanxx surbhi