Technology

Best Chrome Extensions To Use ( गूगल क्रोम एक्सटेंशन्स )

Best Chrome Extensions To Use | गूगल क्रोम एक्सटेंशन
Written by Abhilash kumar

आज की आधुनिक दुनिया में इंटरनेट बेहद जरूरी बन चुका है। चूँकि अब लगभग हर चीज ऑनलाइन हो गई है तो इंटरनेट से हमारी जिंदगी काफी आसान बन गई है। इंटरनेट को हम बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकें इसके लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर बेहद आसान भाषा में आने लगे हैं।
आज हम आपको गूगल क्रोम एक्सटेंशन (Google Chrome Extensions) के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी इंटरनेट सर्फिंग को और आसान बना सकते हैं। इससे आपका काफी समय भी बचेगा।

क्या है Chrome Extensions ?

इन्टरनेट सर्फिंग करने वाले करीब 70% लोग Google Chrome Browser का प्रयोग करते हैं पर इनमे बहुत से लोग chrome extension के बारे में जानते भी नहीं हैं।
Extensions बहुत छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनको आप अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल करके कुछ काम बेहद आसान कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह सीधे आपके ब्राउज़र में जुड़ जाते हैं। गूगल क्रोम में ऐसे हजारों extensions हैं जो आप अपने ब्राउज़र में ऐड कर अपना काम आसान कर सकते हैं।

ऐसे ही हम आपको कुछ बेहद जरूरी क्रोम एक्सटेंशंस के बारे में बताएंगे जो आपके ब्राउज़र में होने चाहिए। जिससे आप बेहद आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें।

Usefull Chrome Extensions

1. Turn off the lights

Turn Off the light | google chrome extension

Turn Off the light | google chrome extension


अगर आप इंटरनेट पर वीडियो स्ट्रीमिंग साइट्स पर या आर्टिकल पढ़ने में ज्यादा वक्त बिताते हैं तो यह chrome extension आपके लिए है। इससे आप किसी भी वेबसाइट का कलर dim कर सकते हैं जिससे आपकी आंखों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। कलर डिम(dim) करने के अलावा आप किसी भी webpage का कलर अपनी सुविधा अनुसार बदल सकते हैं। इसमें और बहुत सारे फ़ीचर्स हैं आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह chrome-extension निश्चित रूप से आपके इंटरनेट सर्फिंग को आरामदायक बनाता है।

2. Honey

Honey Extension| google chrome extension

Honey Extension| google chrome extension


अगर आप इंटरनेट को शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह chrome extension आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है। शॉपिंग करते वक्त हम कई जगह कूपन कोड लगाना भूल जाते हैं जिससे हम को भारी डिस्काउंट मिल सकता है या फिर कुछ कूपन कोड हमको पता नहीं होते हैं। यह chrome extension आपके लिए best कूपन कोड automatically fill कर देता है। इस एक्सटेंशन से आपको कुछ बड़ी-बड़ी वेबसाइट पर काफी डिस्काउंट मिल सकता है।

3. Adblock Plus

Adblock-Plus-free-ad-blocker| google chrome extension

Adblock-Plus-free-ad-blocker| google chrome extension


इंटरनेट सर्फिंग करते वक्त एक चीज को सबसे ज्यादा परेशान करती है वह है बीच-बीच में advertisement का आना। जैसा कि इस एक्सटेंशन के नाम से पता चल रहा है यह आपके वेबसाइट पर आने वाले ऐड को ब्लॉक कर देता है। Advertisement किसी भी वेबसाइट को धीमा कर देते हैं। इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर आप ऐड फ्री और तेजी से वेबसाइट को यूज़ कर पाएंगे। यह एक्सटेंशन वाकई में बेहद कारगार है। इसके प्रीमियम फीचर्स में आप और भी एडवांस लेवल के टूल्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

What is Google Drive | गूगल ड्राइव क्या है ?
4. Google Dictionary

 Google-Dictionary-by-Google Extension| google chrome extension

Google-Dictionary-by-Google Extension| google chrome extension


अगर आपको ब्राउज़र करते वक्त text को बार-बार ट्रांसलेट करने की जरूरत पड़े तो यह chrome extension आपके लिए है। इस chrome extension को डाउनलोड करने के बाद आपको बार-बार डिक्शनरी या गूगल ट्रांसलेट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप किसी भी वेबसाइट पर जिस text को आपको ट्रांसलेट करना है उसको select करें और उस पर राइट क्लिक करें। आपको अपनी स्क्रीन पर ही उसका ट्रांसलेशन मिल जाएगा।

Usefull Chrome Extensions

5. The Great Suspender

The-Great-Suspender Extension| google chrome extension

The-Great-Suspender Extension| google chrome extension


यह एक बहुत ही शानदार chrome extension है। जब आप बहुत सारे tabs खोल लेते हैं और बहुत समय तक उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह extension अपने आप उन tabs को बंद करता जाता है। आप अपनी आवश्यकता अनुसार tab के बंद होने पर टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं। जैसे आप चाहते हैं कि कोई निश्चित टैब 30 मिनट बाद बंद हो जाए तो आप उस पर टाइमिंग सेट कर सकते हैं।

6. Avast Online Security

Avast-Online-Security Extension| google chrome extension

Avast-Online-Security Extension| google chrome extension


ऑनलाइन फ्रॉड आजकल बहुत आम हो गए हैं। बहुत से हैकर ऑनलाइन बैठे रहते हैं ताकि वह आपकी जरूरी जानकारी जैसे credit या debit card की details, आपके सोशल नेटवर्किंग एकाउंट्स की अंधरूनी जानकारी चुरा सकें। जिससे आपका काफी नुकसान हो सकता है। तो यह chrome extension आपके लैपटॉप में होना बेहद जरूरी है। यह extension अपने आप कुछ fishing links को ब्लॉक कर देता है। इस chrome extension को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं।

7. Screen Recorder

Screen-Recorder Extension| google chrome extension

Screen-Recorder Extension| google chrome extension


स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको एक अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है लेकिन इस chrome extension को add करके आप आसानी से अपने ब्राउज़र में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह extension आपके रिकॉर्ड किए हुए स्क्रीन को वीडियो के रूप में आपके लैपटॉप में सेव कर देता है।

वैसे तो और भी बहुत से जरूरी क्रोम एक्सटेंशन हैं। आप उनको अपनी आवश्यकता अनुसार आसानी से क्रोम स्टोर से डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें google chrome extension ?

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें क्रोम स्टोर सर्च करें।

क्रोम स्टोर खुल जाने के बाद वहां आपको extensions का option मिलेगा।

आपको ऊपर Left Side में Search Box दिखाई देगा आप वहां पर किसी भी extension का नाम डालकर उसे Search कर सकते है।

इसके बाद उस extension को add to chrome कर लें।
जैसे ही आप Add Extension पर Click करेंगे तब आपका Extension आपके Chrome Browser में Add हो जायेगा जिसका Icon आपको अपने ब्राउज़र के ऊपर Right Side में दिखने लगेगा। तो इस तरह से आप आसानी से Chrome Browser Extension को Add करके कई सारे काम आसानी से कर सकते है।

About the author

Abhilash kumar

Hello Friends this is Abhilash kumar. A simple person having complicated mind. An Engineer, blogger,developer,teacher who love ❤️ to gather and share knowledge ❤️❤️❤️❤️.

Leave a Comment

2 Comments

satta king chart